प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश कि जनता के नाम लिखें पत्र को घर-घर तक पहुंचाना युवा मोर्चा की है अहम जिम्मेदारी।
दरभंगा: भाजयुमो के जिला अध्यक्ष बालेन्दु झा बालाजी के नेतृत्व में शनिवार को दरभंगा नगर के शुभंकरपुर में बूथ संख्या 165 क्षेत्र अंतर्गत देश की जनता के नाम प्रधानमंत्री जी द्वारा लिखित पत्र को संगठन द्वारा गठित सप्त ऋषि टीम और युवा कार्यकर्ताओं के साथ वितरण का कार्य किया गया।
इस संबंध में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने बताया कि मोदी सरकार-2 के एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर कोरोना महामारी के इस संक्रमण काल में माननीय प्रधानमंत्री जी विभिन्न रैलियों के माध्यम से अपना संवाद आम जनता से स्थापित नहीं कर पाए हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी ने इसलिए देश की जनता के नाम अपने 6 साल के कार्यकाल में किए गए प्रमुख कार्यों के विवरण के साथ आम लोगों से इस संक्रमण काल में बचाव व सुरक्षा संबंधित बातें अपने पत्र के माध्यम से लिखा है। हम भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री जी के उस पत्र के माध्यम से घर-घर तक उनका संदेश पहुंचा रहे है। इसी क्रम में आज हम सबों ने संगठन द्वारा अपने बूथ पर गठित सप्त ऋषि के टीम और युवा कार्यकर्ताओं के साथ अपने क्षेत्र में घर घर जाकर पत्र का वितरण किया है।
साथ ही युवा अध्यक्ष ने कहा कि पिछले कार्यकाल में जहां करोड़ों लोगों को जनधन खाता से जोड़ने, शौचालय बनवाने, गैस कनेक्शन देने, घर घर बिजली पहुंचाने, गरीबों को आवास देने, किसानों को सुरक्षा और सहायता देने, आयुष्मान भारत से करोड़ों परिवार को जोड़ने, जैसे प्रमुख कार्यों के लिए जाना जाएगा वहीं दूसरा कार्यकाल वर्षों से लंबित धारा 370 हटाने, 35a तीन तलाक जैसे मामलों को निपटाने, के साथ सैकड़ों वर्षों से लंबित श्री राम जन्मभूमि पर राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने नागरिक संशोधन कानून लाने तथा कोरोना संक्रमण काल में देश में अभूतपूर्व रूप से किए सेवा सहायता और सुरक्षा कार्य के माध्यम से वैश्विक स्तर पर देश का पहचान दिलाने के लिए जाना जाएगा।
पत्र वितरण में शामिल वरिष्ठ भाजपा नेता बूथ पालक श्री विनोद झा ने प्रधानमंत्री के द्वारा किए गए अभूतपूर्व कार्य और दरभंगा के सांसद के द्वारा सदन और सदन के बाहर क्षेत्र विकास के संबंध में उठाये गए मुद्दों की सराहना करते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी और माननीय सांसद जी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस पत्र वितरण कार्यक्रम में युवा जिला अध्यक्ष बालेन्दु झा,बूथ पालक विनोद झा, उपाध्यक्ष दया कांत झा,मंत्री बिजय राय, घनश्याम राय, राम लखन साहनी, भाजयुमो जिला सोशल मीडिया प्रभारी जय भारद्वाज, कार्यसमिति सदस्य रवि चंद्रवंशी, कमलेश चौरसिया, रितिक कुमार, प्रकाश झा आदि कार्यकर्ता शामिल थे।
