दरभंगा : पूर्व मंत्री फातमी ने आधा दर्जन पूजा पंडालों का किया भ्रमण।

0

दरभंगा,संवाददाता । पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मो. अली अशरफ फातमी ने केलवागाछी, हरिचंदा, पंचोभ, भरौल, डघरौल, समेत आधे दर्जन गांव के दुर्गा पूजा स्थलों पर पहुंचकर अपनी श्रद्धा निवेदित किया। वहीं आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की। फातमी ने पूजा समिति के सदस्यों से मिलकर उल्लासपूर्वक पूजा मनाने तथा देश के गंगा जमुनी संस्कृति को जीवंत किया। मौके पर साथ राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामनरेश यादव, रामप्रताप यादव, अमरेश कुमार अमर,रामविलास यादव,राम पासवान, कमल राम आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here