दरभंगा/दिल्ली । दरभंगा जिले के तारडीह प्रखंड क्षेत्र के नदियामि गांव निवासी नवीन चौधरी की पत्नी पुष्पा चौधरी को भाजपा पूर्वांचल मोर्चा दिलशाद कॉलनी मंडल का उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
भाजपा पूर्वांचल मोर्चा दिलशाद कॉलोनी मंडल के महामंत्री विकास चौधरी ने पुष्पा चौधरी को यह दायित्व सौंपते हुए यह विश्वास जताया कि वे नये दायित्व का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करेंगे । इधर पुष्पा को नया दायित्व मिलने पर परिजनों सहित उनके गांव में ख़ुशी का माहौल है। दिलशाद कॉलोनी मंडल के कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी।
पुष्पा व उनके पति नवीन चौधरी वर्तमान में दिल्ली के दिलशाद कॉलोनी में विगत कई वर्षों से रह रही हैं। पुष्पा के पति का दिल्ली में रियल स्टेट का कारोबार है।
