दरभंगा । शिक्षाविद समाजसेवी एवं जदयू के दिवंगत नेता स्वर्गीय प्रोफेसर उमाकांत चौधरी की 13 वी पुण्यतिथि के मौके पर शुक्रवार को विशनपुर गांव स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय परिसर स्थित उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया। इस मौके पर जदयू राज्य परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय ने कहा कि प्रोफेसर उमाकांत मेमोरियल ट्रस्ट ने पुराने हायाघाट विधान सभा अंतर्गत पड़ने वाले उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को उमाकांत सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। जिसमें प्रशस्ति पत्र के साथ ₹5000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा, वहीं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 3000 तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को ₹2000 दिए दिए जाएंगे।
प्रोफेसर श्री चौधरी ने बताया की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय को प्लस टू का दर्जा दे दिया गया है। 2019 से इस विद्यालय में प्लस टू स्तरीय पढ़ाई प्रारंभ होगी। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया।
