पीएम मोदी ने कोविड-19 को लेकर मालदीव के राष्‍ट्रपति से फ़ोन पर की बात।

0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के बीच सोमवार को मालदीव के राष्‍ट्रपति मोहम्‍मद इब्राहिम सोलिह से बात की. दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई इस वार्ता के दौरान महामारी से उपजे हालातों पर चर्चा की गई. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति सोलिह को भरोसा दिलाया कि भारत संकट की इस घड़ी में उनके साथ खड़ा है.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत और मालदीव के बीच विशेष संबंध ने दोनों के दुश्‍मन कोविड-19 से एक साथ लड़ने के हमारे संकल्प को मजबूत किया है. इस चुनौतीपूर्ण समय में भारत अपने करीबी समुद्री पड़ोसी देश एवं दोस्त के साथ खड़ा है.’
पीएम मोदी और राष्ट्रपति सोलिह ने इस बात पर संतोष जताया कि सार्क देशों के बीच आपसी सहयोग के लिए जिन तौर-तरीकों पर सहमति जताई गई है, उन्‍हें सक्रियतापूर्वक लागू किया जा रहा है. पीएम मोदी ने इस बात पर खुशी भी जाहिर की कि मालदीव में पहले तैनात किए गए भारतीय डॉक्‍टरों की टीम और फि‍र बाद में भारत की तरफ से भेजी गई जरूरी दवाओं ने देश में संक्रमण फैलने पर रोक लगाने में योगदान दिया है.
दोनों नेताओं ने इस बात पर भी सहमति व्यक्त की कि उनके अधिकारी वर्तमान स्वास्थ्य संकट से उत्पन्न मुद्दों के साथ-साथ द्विपक्षीय सहयोग के अन्य पहलुओं को भी ध्‍यान में रखते हुए निरंतर आपसी संपर्क में रहेंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here