दरभंगा,संवाददाता । पीएम मोदी की 25 अप्रैल को राज मैदान में प्रस्तावित चुनावी सभा में सुरक्षा व्यवस्था की कोई चूक नहीं हो, इसके लिए जिला पुलिस काफी चौकस है। सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी अभी से शुरू कर दी गई है। डीआइजी क्षत्रनील सिंह ने दरभंगा एसएसपी बाबू राम से तैयारी की जानकारी ली। साथ ही कई निर्देश दिया। बताया जाता है कि मैदान की क्षमता मात्र 98 हजार लोगों के लिए है। लेकिन, चुनावी सभा में सवा लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। दरअसल, पीएम की जहां भी सभा हो रही है वहां पहले से ज्यादा भीड़ जुट रही है। इसे देखते हुए मैदान बदलने की बात भी कही जा रही है। कार्यक्रम एनएच के आस-पास कराने की सलाह दी गई है। लेकिन, पार्टी ने इस सुझाव को मानने से इन्कार कर दिया है। कहा कि मुख्यालय से यह मैदान तय है। इसलिए दूसरे जगहों पर चुनावी सभा कराना संभव नहीं है। इसके बाद प्रशासन राज मैदान में ही पूरा दिमाग लगाना शुरू कर दिया है। गुरुवार को एसएसपी बाबू राम, नगर एसपी योगेंद्र कुमार, सदर एसडीओ राकेश कुमार सहित कई अधिकारियों ने मैदान पहुंचकर जायजा लिया। इस दौरान मैदान की मापी कराई गई। अधिक भीड़ होने पर वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया गया। मधुबनी जिले, सदर, मनीगाछी, केवटी, सिंहवाड़ा और जाले प्रखंड की ओर से आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की व्यवस्था कादिराबाद में करने पर विचार किया गया। अगर यह प्रस्ताव पास होता है तो वहां से सभी लोग पैदल मैदान तक पहुंचेंगे। वहीं दक्षिण दिशा की ओर आने वाले लोगों के लिए हसनचक, आयकर चौक स्थित स्टैंड, डीएमसी मैदान आदि जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। मैदान को तीन दिन पहले ही सील कर दिया जाएगा। अर्थात आम लोग मैदान की ओर नहीं जा पाएंगे। इस पर ट्रैफिक डीएसपी बिरजू पासवान को पैनी नजर रखने को कहा और इसका ब्लू प्रिट बनाने को कहा। बताया गया कि रोजाना सुबह-शाम डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ता मैदान का जायजा लेंगे। साथ ही 15 जवानों को मैदान पर पैनी नजर रखने के लिए तैनात रहेंगे। उपस्थित पार्टी के लोगों से मजबूत मंच और मानक अनुसार बेरिकेडिग कराने को कहा। डी एरिया के बाहर सुरक्षा व्यवस्था सख्त रखने का प्लान बनाया गया है। जहां एक साथ तीन हेलीकॉप्टर आसानी से लैंड कर जाए वहां हेलीपैड निर्माण कराने को कहा गया। इधर, डीआइजी सिंह ने मैदान के दक्षिण दिशा स्थित नाला के किनारे बेरिकेडिग कराने का निर्देश दिया है।
