पिछले एक महीने में 40 हजार परिवारों तक सीधा पहुंचा प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का लाभ: प्रदीप ठाकुर।

0

पिछले एक महीने में 40 हजार परिवारों तक सीधा पहुंचा प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट का लाभ: प्रदीप ठाकुर।

दरभंगा: मुझे दायित्व मिलने के बाद पिछले एक महीने में दरभंगा में लगभग 40 हजार बेटियों का सुकन्या समृद्धि खाता खुला। इससे प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का लाभ सीधे 40 हजार परिवारों तक पहुंचा है। आगामी अगस्त तक इसे एक लाख तक पहुंचाने के लक्ष्य के साथ अब टीम काम कर रही है।
उपरोक्त बातें भाजपा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप ठाकुर ने कहीं। वे मंगलवार को मनीगाछी के राघोपुर स्थित लाइब्रेरी चौक पर सुकन्या समृद्धि योजना खाता खुलवाने केलिए कैम्प के दौरान अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे।
श्री ठाकुर ने कहा कि दायित्व मिलते ही वे लगातार जनसंपर्क में लगे रहे। इसी का परिणाम है कि अब विभिन्न जगह राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकत्ताओं द्वारा कैम्प का आयोजन कर खाता खुलवाना शुरू हो चुका है। इसी क्रम में आज राघोपुर चौक पर नरेश झा की अध्यक्षता में कैम्प आयोजित कर सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाया जा रहा है। यह कारवां बढ़ेगा और प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को साकार करने केलिए जन्म से लेकर दस वर्ष तक की सभी बच्चियों का सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने तक अभियान जारी रहेगा।
कैम्प के आयोजन के दौरान राघोपुर ड्योढ़ी के डाक कर्मी दीपेश झा, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक संगीता साह, भाजयुमो नेता राधावल्लभ झा, रमेश कुमार चौधरी, न्यूटन कुमार, संजय ठाकुर, जिला कार्यसमिति सदस्य सुनीता पासवान, अंजनी कुमार झा मुन्ना, घनश्याम यादव, चंदन झा, रितेश शास्त्री आदि भी काफी सक्रिय दिखे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here