दरभंगा। जदयू के राष्ट्रीय महासचिव सह राज्य योजना परिषद सदस्य संजय झा ने युवकों का आह्वान किया है कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जैसी अपनी स्वच्छ छवि बनाएं। उन्होंने कहा कि पार्टी में युवकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए वह अपनी छवि के बल पर ही बूथों पर प्रभावी हो सकते है। वे रविवार को स्थानीय होटल के सभागार में प्रदेश एवं जिला युवा जदयू की संयुक्त कार्यकारणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष विधायक अभय कुशवाहा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि युवा देश की रीढ़ हैं। हमारी पार्टी की भी रीढ़ है, पार्टी उन्हें अपने एजेंडे में सबसे ऊपर रखे हुए है। बावजूद कुछ लोग युवकों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। अब चुनाव आने वाला है तो यह प्रयास और भी तेज हो गया है। इसलिए युवा जदयू अपने संगठन के माध्यम से युवकों को एकजुट करने के लिए प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक राजधानी से हटाकर प्रमंडल एवं जिला मुख्यालयों में आयोजित कर रहा है। अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष सह विधायक अभय कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कौशल विकास योजना के माध्यम से बेरोजगारी दूर करने के लिए योजना चलाई है, जो छात्र आर्थिक अभाव में उच्च शिक्षा नहीं ग्रहण कर पा रहे हैं, उनके लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत चार लाख रुपये उपलब्ध कराया जा रहा है। महिला सशक्तीकरण की दिशा में आगे बढ़ते हुए स्नातक पास करने वाली छात्राओं को 25 हजार की प्रोत्साहन राशि दी जा रही है। यह सारी योजनाएं साबित कर रही हैं कि जनता दल यू में युवकों को कितना अधिक महत्व दिया जा रहा। विधायक अमरनाथ गामी ने कहा कि चुनाव आने ही वाला है इसलिए युवकों को गुमराह करने का कुछ दल प्रयास कर रहे है। लेकिन उन्हें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर देखना है। विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य कार्यकारिणी की बैठक जिला कार्यकारिणी के साथ आयोजित कर प्रदेश अध्यक्ष अभय कुशवाहा ने अधिक से अधिक युवकों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम किया है। बैठक को प्रदेश प्रभारी नूरुल होदा, प्रमंडल प्रभारी रिजवान अंसारी,राष्ट्रीय महासचिव कुणाल अग्रवाल, रंजीत झा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिय रंजन पटेल, शिवनंदन ¨सह, ओमप्रकाश सेतु, परवीन चंद्रवंशी, भागीरथ कुशवाहा, पप्पू कुशवाहा, प्रदेश महासचिव माधव झा, अमित राय, रहमत अली, राजेश्वर राणा, मनोज दास, प्रो. अशोक कुमार ¨सह, कमरे आलम कमर, मोहम्मद सरफराज, नगर अध्यक्ष बिजली ¨सह, प्रदेश सचिव जितेंद्र मिश्र, महासचिव सुधीर कुमार, मुजफ्फरपुर के अर¨वद कुमार घोष, जिला जदयू अध्यक्ष सुनील भारती आदि ने भी संबोधित किया। संचालन युवा जिला जदयू अध्यक्ष डॉक्टर मंजूर आलम राइन ने किया।
