दरभंगा । “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर “सखी-बहिनपा” की ओर से महिलाओं ने वर्तमान जलसंकट को देखते हुए भविष्य में इसके बचाव के लिए समूह की वरिष्ठ सदस्या कुमकुम झा के नेतृत्व में सामूहिक पौधरोपण किया गया। दर्जनों की संख्या में महिलाओं ने पौधे लगाए। पौधरोपण की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर स्थित मनोकामना मंदिर से किया गया। सखी-बहिनपा की संयोजिका आरती झा की ओर से मिथिलांचल की महिलाओं से यह अपील की गई कि सब लोग आज के दिन कम से कम एक पौधे लगाकर भविष्य में मिथिला समेत देश को इस तरह के जल और पर्यावरण संकट से बचाने में अपना योगदान दें।
कुमकुम झा, मांण्डवी झा, कल्पना चौधरी, नलिनी ठाकुर, रितु झा, प्रसिद्ध गायिका अनुपमा मिश्र आदि संग अनेको सखियां मौजूद रही। कुछ सखियां मधुबनी और पटना से भी इस आयोजन में सहभागी बनने आयी हुई थी। सखी-बहिनपा के इस अभियान के स्थानीय उपस्थित लोगों ने भी खूब सराहा और पौधरोपण में आगे बढ़कर सहयोग किया। पौधरोपण में वट, पीपल, गुलमोहर, आम, एलोवेरा, तुलसी, फूल आदि अनेकों तरह के पौधे लगाए गए।
रिपोर्ट : मणिभूषण राजू
