पत्रकार की बाइक में आग लगाकर भागे अपराधी, पूरी तरह जलकर हुई खाक, पत्रकारों ने खदेड़ कर पकड़ा अपराधी को।

0

दरभंगा । जिले के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के खराजपुर गांव में सोमवार की रात एक अपराधी ने पत्रकार भवन कुमार मिश्रा के घर में प्रवेश कर गैरेज में खड़ी चार बाइक को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। आग की लपटें देखकर पूरे मोहल्ला में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। तब तक आरोपित युवक बाइक से फरार हो गया। संयोग था कि चारों बाइक जलकर रह गई। अन्यथा, बड़ी घटना घट सकती थी। पास में चार कार व दस बाइकें और लगी हुई थी। लोगों ने सबसे पहले सुरक्षित बचे वाहनों को ही आग के पास से हटाने का काम किया। इसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर लोगों ने काबू पाया। तब तक एक बुलेट, दो साइन और एक पैशन प्रो बाइक जलकर राख हो गया। इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने आरोपित को खदेड़ कर थलवाड़ा के पास दबोच लिया। लोगों ने जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना को लेकर पीड़ित भवन कुमार मिश्रा ने गिरफ्त में आए अपने पड़ोसी संतोष कुमार मिश्र उर्फ दुल्लू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आरोपित संतोष प्रतिदिन शराब के नशे में मोहल्ला के लोगों के साथ-साथ अपने परिवार के साथ मारपीट करता था। इस क्रम में वह अपने भाई के साथ मारपीट करते हुए भवन मिश्रा के दरवाजा तक पहुंच गया। हालात देख गृहस्वामी ने संतोष को अपने यहां से भगा दिया। कहा कि मारपीट करना है तो अपने घर पर जाकर करो। इतना सुनते ही वह आक्रोशित हो गया और अपने भाई को छोड़कर भवन मिश्रा से ही लड़ने को तैयार हो गया। काफी मश्क्कत बाद वह वहां से जाने को तैयार हुआ। लेकिन, जाते-जाते वह अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने की चेतावनी देता गया। लोगों ने उसके बातों को अनसुना कर दिया। इसके बाद वह बाइक से रात्रि के 12 बजे में पहुंचा और भवन मिश्रा के गैरज में लगी चार बाइकों को पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। इसके बाद वह बाइक पर बैठकर तबाही का मंजर देखने लगा। लोगों के उठने और हल्ला करने पर वह बाइक स्ट्रार्ट कर भाग खड़ा हुआ। वह एपीएम थाना क्षेत्र के थलवारा गांव में जाकर छिप गया। जब पत्रकारों का समूह उसे खोजते हुए वहां भी पहुंच गए तो उसने नदी में छलांग लगा दी। लेकिन,पत्रकार लोग भी मानने को तैयार नहीं थे। कई पत्रकारों ने नदी में कूद पड़े और उसे दबोच लिया। स्थानीय लोग भी काफ़ी आक्रोशित थे, किसी तरह उसे पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष रफीकुर रहमान ने बताया कि आरोपित को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here