नियोजित शिक्षकों का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन। news of mithila

0

दरभंगा,अभिनव सिंह । समान काम के बदले समान वेतन को लेकर बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले विभिन्न शिक्षकों के संगठनों के द्वारा दरभंगा लहरियासराय स्थित धरना स्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन सह पैदल मार्च निकाला गया जिसमें शिक्षकों की मुख्य मांगे समान काम के बदले समान वेतन से संबंधित कुल 7 मांगे थी जिसमें पहला मांग के रूप में नए शिक्षकों को पुराने शिक्षकों की भांति वेतनमान दिया जाए दूसरा नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की भांति सेवा शर्ट नियोजन इकाई से बाहर स्थान तरण की सुविधा एवं वेतन संरक्षण का लाभ दिया जाए तीसरा पुरानी पेंशन योजना का लाभ सभी नियोजित शिक्षकों को दिया जाए चौथा वेतन निर्धारण की विसंगति को दूर किया जाए पांचवा पूर्व की भांति मृत्य शिक्षकों के आश्रितों को अनुकंपा का लाभ दिया जाए छठा सभी कोटी के नियोजित शिक्षकों को ग्रुप बीमा एवं सामान्य भविष्य निधि योजना का लाभ दिया जाए और सातवां शहरी क्षेत्र में कार्यरत सभी नियोजित शिक्षकों को नियमित शिक्षकों की तरह शहरी परिवहन भत्ता का लाभ दिया जाए मौके पर संजय कुमार झा श्री नारायण मंडल , सौरभ कुमार सिंह , रफीउद्दीन , रजाउल्लाह , आशुतोष चौधरी , संतोष चौधरी , प्रमोद साह , विजय मंडल , कामोद यादव अन्य सैकड़ों शिक्षक मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here