निजी स्कूल के हॉस्टल से दो नाबालिग छात्र गायब। न्यूज़ ऑफ मिथिला

0

दरभंगा । लहेरियासराय थाने क्षेत्र के जमालपुरा स्थित तालीमनगर के एक निजी स्कूल हॉस्टल से दो छात्रों के लापता होने का मामला सामने आया है। इसके बाद स्कूल प्रबंधक सहित पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। मामले को लेकर पीड़ित छात्रों के परिजन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। बताया जाता है कि बहादुरपुर थाने क्षेत्र के बसतपुर मोहल्ला निवासी मो. अयूब ने अपने पुत्र मो. अहमद को बेहतर तालीम देने के उद्देश्य से निजी स्कूल में दाखिला दिलाया। रहने के लिए स्कूल के हॉस्टल में भी दाखिला कराया। दाखिला के बाद सब कुछ सामान्य ढ़ग से चल रहा था। अचानक सोमवार को मुहर्रम को देखते परिजन वर्ग चार में पढ़ रहे अपने बच्चे को स्कूल से ले जाने के लिए पहुंचे। बाहर खड़े गार्ड ने परिजनों को बताया कि बच्चा क्लास रूम में है। दो बजे छुट्टी होने की बात सुन वे इंतजार करने लगे। छुट्टी होने के काफी देर बाद भी स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चे को परिजन से नहीं मिलाया गया। पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब भी स्कूल प्रबंधन नहीं दे रहा था। इसको लेकर जब परिजनों ने काफी हंगामा किया तो उन्हें बताया गया कि उनका बेटा सुबह ही घर के लिए निकल गया है। इसी बीच, स्कूल में मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाने क्षेत्र के तेहवाड़ा निवासी फिरोज अकबर भी अपने बच्चे फकरूद्दीन आलम को लेने पहुंचे। लेकिन, वह भी गायब मिला। दोनों छात्रों के परिजन स्कूल से भागते अपने-अपने बच्चों को खोजने लगे। लेकिन, दोनों बच्चों का कोई अता-पता नहीं चला। अनहोनी की आशंका को लेकर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here