पटना । भाजपा एमएलसी डॉ. सूरजनंदन कुशवाहा का देर रात पटना में हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनकी मृत्यु के बाद से बीजेपी नेताओँ में शोक की लहर है. उनके निधन पर राज्यपाल लालजी टंडन, सीएम नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी समेत कई भाजपा नेताओं ने शोक जताया है.
उनके निधन की सूचना बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने दी. सीएम, डिप्टी सीएम के साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने भी उनके निधन पर शोक जताया है.
दरअसल, भाजपा नेता अभी हाल ही में श्रीलंका के दौरे से लौटे थे. जिसके बाद उनका निधन हो गया. विधान परिषद के सदस्य होने के साथ ही वे आपदा प्रबंधन पुनर्वास समिति के अध्यक्ष भी थे.
