नही रहे भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार,59 वर्ष की उम्र में निधन

0

नई दिल्ली, डेस्क । भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने अब इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। काफी समय से कैंसर से पीड़ित अनंत कुमार ने 59 साल की उम्र में कर्नाटक के बेंगलुरु में अंतिम सांस ली। वह केंद्र सरकार में संसदीय कार्यमंत्री के साथ बेंगलुरु साउथ से सांसद भी थे।

दरअसल अनंत कुमार काफी समय से कैंसर से ग्रसित थे। जिसके चलते वह पिछले कुछ समय से वेंटिलेटर पर थे। जिसके बाद आज यानि सोमवार को 1 बजकर 50 मिनट पर अंतिम सांस ली। अनंत कुमार के निधन के बाद पूरी भारतीय जनता पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई है।

बताया जा रहा है कि उन्हें फेफड़ों का कैंसर था। उनका इलाज लंदन और न्यू यॉर्क में भी हुआ था। हालांकि कहीं से कोई फायदा नहीं मिलने के बाद से उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। आपको बता दें कि वह बेंगलूरु साउथ से लगातार 6 बार जीत हासिल करने वाले और दिग्गज नेताओं में शुमार थे। उनके पार्थिव शरीर को प्रात 9 बजे के बाद बेंगलुरु के नेशनल कॉलेज ग्राउंड पर रखा जाएगा, जहां पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे पाएंगे।

बीजेपी के इस कद्दावर नेता के निधन पर शोक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण सहित तमाम राजनीतिक हस्तियों ने ट्वीट करके शोक प्रकट किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here