दरभंगा। बेनीपुर के जदयू विधायक सुनील चौधरी ने कहा है कि नवादा भगवती मंदिर प्रांगण का सर्वागींण विकास होगा। उनकी नजर हमेशा से नवादा भगवती स्थान पर रही है। वे अपने स्तर से इसको पर्यटक स्थल का दर्जा दिलाने के लिए सक्रिय हैं। जल्द ही पर्यटक स्थल का दर्जा मिलेगा। हाबीडीह भगवती स्थान का भी सर्वागीण विकास होगा। विधायक चौधरी क्षेत्र के विभिन्न भगवती मंदिरों में माथा टेकने के बाद नवादा में पत्रकारों से बात कर थे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के शहरी एवं ग्रामीण इलाके के कई गांवों में भीषण पेयजल संकट का समाधान करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है। पीएचईडी को प्रभावित गांवों में चापाकल लगाने का निर्देश दिया गया है। खेतों में सूख रही धान की फसल को बचाने के लिए सभी पंचायतों के खराब नलकूपों को चालू कराने का निर्देश संबंधित अभियंताओं को दिया गया है। बताया कि बेनीपुर विधान सभा क्षेत्र में सरकार से स्वीकृत दो सौ से अधिक पथ एवं चार दर्जन से अधिक पुलों का निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। आइटीआइ निर्माण के लिए बेनीपुर में स्थल का चयन कर लिया गया है। बहेड़ा को मॉडल थाने का दर्जा दिया जा चुका हैं। विधायक योजना की राशि से क्षेत्र के दर्जनों गांवों में विकासात्मक कार्य जारी है। विकास के मामले में कभी राजनीति नहीं होनी चाहिए।
विधायक चौधरी ने नवादा,हाबीभौआर हरिपुर, बेनीपुर, बहेड़ा सहित एक दर्जन से अधिक पूजा स्थलों पर पहुंचकर मां भगवती के समक्ष माथा टेका। इस दौरान लोगों ने क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में मुखिया, वार्ड पार्षद एवं अभियंताओं की मिलीभगत से नल जल एवं गली नली योजना में बड़े पैमाने मची लूट खसोट की जानकारी दी और इसकी उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की। उनके साथ ब्रजकिशोर यादव, अभय कुमार झा मुन्ना, शैलेन्द्र मोहन पासवान, सत्यनारायण झा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
