दरभंगा : नदी में डूबने से बच्चा समेत तीन की मौत, पसरा मातम

0

दरभंगा । जिले के हनुमाननगर में रविवार का दिन क्षेत्र के लिए मातम का दिन बन गया। मिथिलांचल में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष में अष्टमी तिथि को सप्ताडोरा विसर्जन की परंपरा रही है। इसे रवि-शनि पर्व के नाम से भी जाना जाता है। लोग उल्लास के साथ इसे मना रहे थे, लेकिन इस दौरान तीन लोगों की मौत नदी में डूबने से हो गई। इसमें एक 18 वर्ष की युवती, एक 15 वर्ष की छात्रा व एक 6 वर्ष का बच्चा शामिल हैं। तीन अलग-अलग गांवों में घटी इस घटना ने लोगों के उल्लास को मातम में बदल दिया। रवि-शनि पर्व के कुछ देर बाद ही पूरे प्रखंड क्षेत्र में कोहराम मच गया। प्रखंड के तीन अलग-अलग थानाक्षेत्रों में बागमती नदी में स्नान के दौरान डूबने से दो युवती व एक बच्चे की मौत की खवर पाकर लोग सन्न रह गए। देखते ही देखते हर तरफ चीख पुकार मच गई। जानकारी के अनुसार मोरो थाना क्षेत्र के विशनपुर के राजा दास की 18 वर्षीय पुत्री सीता कुमारी, हायाघाट थानाक्षेत्र के गोढ़ारी गांव के केवल राय का 6 वर्षीय पुत्र प्रशांत कुमार और विशनपुर थानाक्षेत्र के उखड़ा निवासी हुकुमदेव राय की 15 वर्षीय पुत्री सुनीला कुमारी की मौत बागमती नदी में डृबने से हो गई। सीता मोरो हाईस्कूल व सुनीला हनुमाननगर हाईस्कूल में नौंवी कक्षा की छात्रा थी। वहीं, प्रशांत आंगनवाड़ी केंद्र पर पढ़ता था। तीनों अपनी मां के साथ बागमती नदी में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले गए। बिशनपुर निवासी सीता के साथ तीन लड़कियां नहाने नदी में गई थी। तीनों हीं डूबने लगी। दो को तो ग्रामीणों ने डूबने से बचा लिया, लेकिन सीता की लाश लाश दो घंटे की मशक्कत के बाद नदी से निकाली जा सकी। एक के बाद घटित तीन मौत की घटनाओं ने लोगों को हतप्रभ कर दिया है। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।इस पीड़ादायक घटना को सुन पड़ोस के गांव के लोग भी मर्माहत हैं। पीड़ित परिवार के क्रंदन व चीत्कार से पूरा इलाका गमगीन है। घटना की सूचना पर विष्णुपुर में मोरो थानाध्यक्ष रवि कुमार चौधरी, गोढ़ारी में हायाघाट थानाध्यक्ष रंजीत चौधरी व उखड़ा में विशनपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा। सीओ कैलाश चौधरी ने तीनों मृतक के परिजनों को अप्राकृतिक मौत पर आपदा राहतकोष से मिलने वाली चार-चार लाख रुपये की राशि का चेक मुहैया करा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here