दरभंगा : अझौल-धर्मपुर पोखर से अब तक मिली हैं चार मूर्तियां

0

दरभंगा । जिले के बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र की औझोल पंचायत के धर्मपुर पोखर से अप्रैल 2018 से अब तक चार मूर्तियां मिली हैं। पुरातात्विक दृष्टि से महत्वपूर्ण धर्मपुर पोखर के संरक्षण की कोशिश नहीं दिख रही है। इनमें एक मूर्ति को ओझौल ब्रह्मस्थान में स्थापित कर ग्रामीण पूजा-अर्चना करते हैं। पुरातत्व के जानकार मुरारी कुमार झा कहते हैं कि धर्मपुर से अभी विष्णु की और मूर्ति मिलने की संभावना है। कम से कम पांच मूर्ति होनी चाहिए। बताते हैं कि 25 अप्रैल को मूर्ति के अलावा दो कलश भी मिले थे। स्वर्ण के लोभ में आकर ग्रामीणों ने कलश को फोड़ दिया। जिसमें से कउड़ी और धान निकले। प्रतीत होता है कि उस तालाब के जाइठ पूजन के साथ पंच-मूर्ति पूजन हुआ होगा। भौगोलिक दृष्टि से देखें तो पंचोभ गांव से लेकर धर्मपुर तक सीधी लाइन में सड़क है। ये दोनों जगहों के रिश्ते को दिखाता है। पंचोभ के पास स्थित लखनसार पोखर का क्षेत्रफल करीब दस लाख वर्गफुट है जबकि धर्मपुर पोखर का क्षेत्रफल साढ़े तीन लाख वर्ग फुट है। संभव है धर्मपुर के पास उस दौर में आबादी रही हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here