दरभंगा । उत्तर बिहार के चार छोटे स्टेशनों के जीर्णोद्धार के लिए रेल बजट में इसकी स्वीकृति दी गई है। इसी के मद्देनजर लहेरियासराय स्टेशन का भी कायाकल्प किया जा रहा है। समस्तीपुर-दरभंगा रेलवे दोहरीकरण का कार्य जंक्शन के रेलवे ट्रैक पर तेज गति के साथ चल रहा है। बतादें कि दोहरीकरण कार्य के साथ ही स्टेशन पर एक और प्लेटफॉर्म का निर्माण किया जाना है। स्टेशन परिसर स्थित नये भवन में जंक्शन के महत्वपूर्ण विभागों को सिफ्ट किया जाएगा। वहीं स्टेशन के एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जाने के लिए फुटओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू है। लहेरियासराय स्टेशन अधीक्षक संजय कुमार आनंद ने बताया कि दो से तीन महीनों के अंदर स्टेशन का स्वरुप बदल जाएगा। यात्रियों के सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। स्टेशन परिसर को सुरक्षा के ²ष्टिकोण से चारो ओर से घेरा जाएगा साथ ही पार्क निर्माण को लेकर जगह चिह्नित किया जा रहा है।
यात्रियों को मिलेगा इन सुवधाओं का लाभ :
स्टेशनों पर वॉटर बूथ एटीएम, ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन, ईको फैन, प्लेटफॉर्मों की ऊंचाई, प्लेटफॉर्म पर कुर्सियों की व्यवस्थाएं, मॉडल टॉयलेट की सुविधा, प्लेटफॉर्म शेड, दिव्यांग यात्रियों के लिए रैंप की व्यवस्था की जाएगी।
