मधुबनी : दरभंगा व मधुबनी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में देह व्यापार व मानव तस्करी का बड़ा रैकेट पकड़ा गया। नगर थाना व राजनगर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर देह व्यापार एवं मानव तस्करी में संलिप्त चार महिला एवं दो पुरुष को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं इनके कब्जे से तीन बच्चियों को भी मुक्त कराया गया। गिरफ्तार किए गए लोगों को दरभंगा पुलिस लेकर चली गई। पुलिस को आशंका है कि मुक्त कराई गई तीनों बच्चियां मानव तस्करी की शिकार हुई होगी या फिर चोरी की गई होगी। गिरफ्तार किए गए महिला व पुरुष से दरभंगा पुलिस पूछताछ कर मामले की तह में जाने की कोशिश कर रही। वहीं इसके सरगना को भी चिह्नित किया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दरभंगा के बिरौल थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी में शामिल नामजद अभियुक्त की तलाश में दरभंगा पुलिस मधुबनी पहुंची। दोनों जिले की पुलिस शहर के गंगासागर चौक समेत विभिन्न चौक-चौराहों, होटलों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मालगोदाम रोड के किनारे स्थित झुग्गी-झोपड़ियों व अन्य संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान अनैतिक देह व्यापार एवं मानव तस्करी रैकेट में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने होटलों की भी तलाशी ली। कर्मचारियों व ग्राहकों से पूछताछ की। जांच के दौरान पुलिस ने होटलों में लगे कई सामान की जांच की। देह व्यापार का कारोबार फैलाने वाले सरगना की तलाश में जुटी रही। राजनगर थाना क्षेत्र के मंगरौनी स्थित हार्ट हास्पिटल के आसपास भी छापेमारी की गई। इसकी पुष्टि नगर थाना पुलिस पदाधिकारी ने की है।
छापेमारी टीम में दरभंगा जिला के जमालपुर थाना प्रभारी मो. तारिक अनवर अंसारी सदल बल शामिल थे। छापेमारी में दरभंगा पुलिस के सहयोग में नगर थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय, राजनगर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह, महिला थानाध्यक्ष रीना कुमारी, सदर सर्किल इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार यादव, नगर थाना के अपर थानाध्यक्ष चंद्रकेतु एवं दारोगा अरविद कुमार, सशस्त्र बल, पैंथर सिपाही समेत भारी संख्या में महिला व पुरुष पुलिस बल शामिल हुए।
