स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 1,553 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण के कारण एक दिन में 36 लोगों की मौत हो गई. अब तक कुल 559 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अब तक 2,546 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 14.75 फीसदी है. ओडिशा और केरल में कोरोना वायरस की वृद्धि में गिरावट आई है.
ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 17,656 हो गई है. हालांकि थोड़ी राहत वाली बात ये है कि 2,841 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 316 लोग ठीक हुए.
आईसीएमआर ने कहा कि कोरोना वायरस के 100 में से 80 मरीज़ों में लक्षण नज़र नहीं आते या बेहद मामूली लक्षण दिखते हैं. संक्रमित लोगों में से 15 प्रतिशत मामले गंभीर होते हैं, जबकि 5 प्रतिशत बेहद गंभीर मामले होते हैं.
