देश को बांटकर स्वार्थ की राजनीति कर रही है केन्द्र सरकार : डॉ. मदन

0

दरभंगा । सोमवार को बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय परिसदन में फूल मालाओं से स्वागत किया। ज्ञात हो कि मधुबनी जाने के क्रम में डॉ. झा कुछ देर के लिए स्थानीय परिसदन में रूके थे। उन्होंने बिहार वासियों को नवरात्रा की शुभकामना देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को तरक्की के राह पर ले जाने का काम किया है, लेकिन आज केन्द्र की मोदी सरकार देश को बांटकर अपने स्वार्थ की राजनीति कर रही है, जो देश की तरक्की के लिए ठीक नहीं है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, मिथिलेश पासवान, विनय कुमार झा, मो. असलम, प्रतिभा सिंह, मनोज झा, रतिकांत झा, रामकुमार झा, कन्हैया झा, दिनेश गंगनानी, गुलाम शाहीद, कमल बाबा, हसमत अली, दयानंद पासवान, तिरूपति चौधरी, शंकर झा आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here