देश के विकास में सूरी समाज का अहम योगदान : अमरनाथ गामी

0

दरभंगा । वैश्य सूरी समाज समिति की कार्यकारणी की बैठक 23 दिसम्बर को जिले के बद्री नगर दिल्ली मोड़ प्रधान कार्यालय पर अध्यक्ष ई बद्री पूर्वे की अध्यक्षता में सम्प्पन हुई।मुख्य वक्ता एवं संरक्षक विधायक अमरनाथ गामी ने कहा की देश के विकास में वैश्य सूरी समाज का महत्वपूर्ण योगदान हैं।सामाजिक ,आर्थिक,शैक्षणिक एवं सामाजिक न्याय की दृष्टि से सूरी समाज आज पिछली पंक्ति में खड़ी हैं। यह समाज देश के आर्थिक रीढ़ हैं। सूरी समाज को अतिपिछड़ा वर्ग में शामिल करने के लिए लड़ाई लड़नी होगी। सूरी समाज स्वभिमानी हैं,गरीब गुरबों को आगे बढ़ाने के लिए समिति आगे आवे। मैं सूरी समाज का बेटा बनकर समाज का कार्य करूँगा।
मधुबनी विधायक समीर महासेठ ने कहा की युवा वर्ग आगे आये और समाज को संगठित करें। सूरी समाज हमेशा सेवा भाव से कार्य करती आई हैं,सूरी समाज की राजधानी दरभंगा हैं,इसलिए यहां की जिम्मेवारी हैं की संगठन को एक नई दिशा दे।
अध्यक्ष बद्री पूर्वे ने कहा की दहेज मुक्त,आडम्बर मुक्त शादी को बढ़ाबा देना चाहिए। मृत्यु भोज समाप्त हो,शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने की जरुरत हैं। पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करना होगा वही सदस्यता अभियान में तेजी लाये। समिति अपने समाज के लिए योजना बनाकर कार्य करेगी।

वरिष्ठ सदस्य अशोक नायक ने कहा की राजनितिक दल वैश्य सूरी समाज को ना समझे बंधुआ वोटर,आज समाज को अपनी दशा और दिशा तय करना होगा। कोई भरम में नहीं,हमें भीख नहीं राजनीती में भागीदारी एवँ जिसकी जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी मिले।
सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया की फरवरी में जिला सम्मेलन होगी।
कार्यक्रम संचालन डॉ योगेन्दर प्रसाद माधव एवं धन्यवाद ज्ञापन रविन्दर मंडल ने किया।
प्रो.जगदीश महतो,राकेश नायक,श्रवण नायक,मनीष महथा,पप्पू नायक,महावीर महतो,विक्रान्त पंजियार,सुनील गड़ाई,अमित महथा,जय किशुन राउत,राजेश पूर्वे,प्रो देवाशीष परमार्थी,पप्पू पूर्वे,रमेश पंजियार,मदनेश्वर मंडल,सनोज नायक,मनोज नायक,संजय महतो भी विचार व्यक्त किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here