दरभंगा । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विधायक जीवेश मिश्र ने कहा है कि भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने पर सारे देशवासियों को अपनी सेनाओं पर गर्व है। सेना ने जिस तरह पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया है, उसके लिए भारतीय सेना एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बधाई के पात्र हैं। वे परिसदन में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे। कहा कि पाकिस्तान आज पूरे विश्व में अलग थलग पड़ चुका है और अंतरराष्ट्रीय जगत में पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है। भारतीय सेना ने जिस प्रकार पाकिस्तान में घुसकर जैश ए मोहमम्द के ठिकाने को ध्वस्त किया वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि 3 मार्च को पटना में एनडीए की संकल्प रैली बिहार की अभी तक की सबसे बड़ी रैली होगी। एनडीए के सभी वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता पूरे जिले मे जनसंपर्क कर रहे हैं। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरि सहनी, जदयू जिलाध्यक्ष सुनील भारती, लोजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शाहनवाज कैफी, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अमलेश झा, मुकुंद चौधरी आदि उपस्थित थे।
