दूल्हा-दुल्हन ने एक साथ कायम की परंपरा से हटकर नई मिसाल, शादी में मिले पैसों का ऐसी जगह किया यूज जिसकी हर कोई कर रहा तारीफ

0

दरभंगा । लोगों को स्कूल से मिली शिक्षा का ऋण सूद समेत लौटाना चाहिए। खास कर सरकारी स्कूलों का। इसी से शैक्षणिक गुण का पता चलता है। सोमवार को मूसा साह मध्य विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा हासिल करने वाले श्रवण कुमार राय ने यही साबित किया है। उन्होंने शादी में मिले उपहार से स्कूल में स्मार्ट क्लास का निर्माण करवाया।
श्रवण पिछले शनिवार को ही रुचि मंडल के संग सादगी से परिणय सूत्र में बंधे। विवाह में निकट संबंधियों से उपहार स्वरूप मिले टीवी और 53 हजार रुपए से उन्होंने स्कूल में स्मार्ट क्लास का निर्माण करवाया, जिससे स्कूल के बच्चों को आधुनिक शिक्षा मिले। इतना ही नहीं पर्यावरण के संरक्षण के लिए स्कूल परिसर में पौधरोपण किया गया। उनका मानना है कि सामाजिक स्तर पर लोगों को सोच बदलने की जरूरत है। सब कुछ सरकार ही नहीं कर सकती। मेयर वैजयंती देवी खेड़िया ने कहा कि श्रवण जैसे लाेग समाज में बदलाव लाते हैं।
प्राथमिक शिक्षा के दौरान मैंने देखा कि इस सरकारी स्कूल में बुनियादी सुविधाओं की कमी है। उसी वक्त मैंने इस स्कूल के विकास में हरसंभव सहयोग का निर्णय लिया था। उसी सोच के तहत स्मार्ट क्लास की स्थापना की।
श्रवण ने मूसा साह मध्य विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा के साथ तमिलनाडु के तंजाबुर स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फूड प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी में बी.टेक और राजस्थान के अजमेर सेंट्रल यूनिवर्सिटी से एमबीए की शिक्षा प्राप्त की। वे वर्तमान में गोरखपुर में अडानी ग्रुप में एरिया सेल्स एक्जीक्यूटिव के पद पर कार्यरत हैं। श्रवण की पत्नी रुचि उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की रहने वाली हैं। उसने बरेली विश्वविद्यालय से बी.टेक किया हुआ है। रुचि का मानना है कि सबसे पहले शिक्षा पद्धति में बदलाव लाना जरूरी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here