नई दिल्ली,डेस्क । विद्यापति मिथिला विकास समिति और माया एन जी यो के संयुक्त तत्वाधान मे दिनांक 9-दिसम्बर 2018 को स्थित विद्यापति नगर,किरारी स्थित मुबारकपुर चौक पर मिथिला विभूति पर्व समारोह सह मिथिला महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के स्वागताध्यक्ष प्रणव कुमार झा, तपन झा एवं मिडिया प्रभारी आयुष पुष्पम ने बताया की रविवार दिनांक 9-दिसम्बर-2018 को किरारी दिल्ली के मुबारकपुर चौक पर कृष्णा गार्डेन मे मिथिलांचल के विभूति के याद मे मिथिला विभूति पर्व समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमे मिथिलांचल के राजनितिक, सांस्कृतिक, पत्रकारिता, प्रसाशनिक क्षेत्र के एक से एक महान हस्ती के साथ साथ लगभग 10000 मैथिलो का जुटान संभावित है। कार्यक्रम के प्रथम सत्र मे विभूतियों के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं अतिथियो के उदबोधन के बाद दूसरे सत्र मे भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित है जिसमे मिथिलांचल के सुप्रसिद्ध गायक, गायिका द्वारा प्रस्तुति दिया जायेगा ।
आयोजन समिति ने दिल्ली रहने वाले सभी प्रवासी मैथिल और मिथिला प्रेमी से कार्यक्रम में सहभागिता हेतु अपिल किया है।
