न्यूज़ ऑफ मिथिला डेस्क दिल्ली : अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने दवाओं व अन्य अन्य राहत सामग्री भेजने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. भारत ने कोरोना वायरस संकट के बीच दुनियाभर के देशों की मदद जारी रखते हुए अफगानिस्तान को भी हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन और पैरासिटामॉल टैबलेट की खेप भेजी है.
अफगानिस्तान के राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, ‘हाइड्रॉक्सीक्लोरोक्वीन की 5 लाख टैबलेट, पैरासिटामॉल की 1 लाख टैबलेट और 75,000 मीट्रिक टन गेहूं भेजने के लिए मेरे मित्र पीएम नरेंद्र मोदी और भारत का आभार. यह खेप एक या दो दिन में अफगानिस्तान पहुंच जाएगी.’
राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कहा, ‘भारत में उपलब्धता बढ़ने की स्थिति में हमें और मेडिसिन और उपकरण भेजने की प्रतिबद्धता के लिए भी आभार जताता हूं. कोविड-19 के कठिन वक्त में दोस्तों के बीच मजबूत सहयोग होने से हम इस संकट से बेहतर लड़ पाएंगे और अपने लोगों को बचा पाएंगे.’
इस पर पीएम मोदी ने जवाब देते हुए लिखा, ‘भारत और अफगानिस्तान खास मित्र हैं, जो कि इतिहास, भूगोल और संस्कृति आधारित है. हम लंबे समय तक आतंकवाद से लड़े हैं. हम उसी तरह कोविड-19 के खिलाफ साथ लड़ेंगे.’
