दरभंगा : कोविड-19 के कारण जिले के हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के जो लोग दिल्ली या अन्य स्थलों पर इस लॉक डाउन की वजह से फंसे हुए हैं उनकी मदद के लिए लोजपा के प्रदेश महासचिव आरके चौधरी सामने आए हैं।
श्री चौधरी ने क्षेत्र के लोगों से जानकारी लेने के साथ-साथ उन्होंने अपना एक मोबाइल नम्बर भी जारी किया है। उक्त मोबाइल नम्बर पर जो भी पीड़ित व्यक्ति संपर्क कर रहे हैं श्री चौधरी द्वारा उनतक राशन पहुँचाया जा रहा हैं। श्री चौधरी ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्होंने अपने निजी बैंक खाते से पीड़ित व्यक्ति के खाते में पैसे भेजकर आर्थिक मदद कर रहे हैं। जिससे कि वैसे लोगों के खाने एवं अन्य आवश्यक चीजों को खरीदने का लाभ मिल सके। इसके अलावा हायाघाट विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में संक्रमण से बचाव हेतु 10 हैंड मशीन द्वारा छिड़काव का काम प्रारंभ करवा रहे हैं।
