दरभंगा : CAB बिल के खिलाफ कुल हिंद मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन तरफ से विरोध प्रदर्शन निकाला गया और केंद्र सरकार के जानिब से मुसलमानों और दलित समाज के लोगों का हकूक छीने जाने और एनआरसी और कैब जैसे काले कानून को लाकर मुसलमानों को दूसरे दर्जे का शहरी करार देने की साजिश रचने को लेकर दरभंगा कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया गया किला घाट से निकले जुलूस में वक्ताओं ने कहा कि कैब जैसे काले कानून को लाकर मुसलमानों को दूसरे दर्जे का शहरी करार देने की साजिश रची जा रही है इसके लिए मुसलमान इसको हरगिज कबूल नहीं कर सकते हिंदुस्तान एक जमुरी मुल्क मुल्क है और यह मुल्क संविधान से चलता है यहां किसी की मनमानी नहीं चलेगी भीमराव अंबेडकर का दिया हुआ संविधान से देश चलता है करती है। इस मौके पर लोगों का गुस्सा मोदी और अमित शाह के खिलाफ दिखाई मौके पर इस जुलूस की रहनुमाई जिला सदर रिजवान इकबाल, दुर्रानी जनाब शादाब अहमद साजिद अख्तर आदि मौजूद थे।
