दरभंगा : जिले के मनीगाछी स्थित बाजितपुर सहायक थाना क्षेत्र के पैकटोल गांव से 12 लीटर महुआ शराब के साथ रविवार को एक स्कूटी सवार युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार विश्वनाथ पासवान नाम का युवक बहेड़ा थाना क्षेत्र के अचलपुर गांव निवासी है। जो पैकटोल गांव की सीमा से सटा हुआ है। चेकिंग के दौरान इसकी स्कूटी की डिक्की से 6 पाउच महुआ देशी शराब शराब बरामद की गई।सभी पाउच दो लीटर की है। इस संबंध में कांड संख्या 84/2020 दर्ज कर युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
