दरभंगा: हुजूर एहि विपत्ति में देखै वला केउ नहि छैक , भगवाने हमर सबहक दुःख बुझैत छैथि एखन।

0

दरभंगा,कुशेश्वरस्थान पूर्वी ( संतोष पौद्दार ) : हुजूर एहि विपत्ति में देखै वला केउ नहि छैक भगवाने हमर सबहक दुःख बुझैत छैथि एखन। हुजूर अहाँ जे समान देलहुँ राति केर भोजन नीक से खायब … कुछ ऐसे ही शब्द सुनने को उस समय मिला जब कुशेश्वरस्थान थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने विक्लांग निःसहाय के हाथों में राशन का पैकेट दिया।

इस राशन की पैकेट मिलते ही लोगो की चेहरा खुशी से झलक उठा। थाना अध्यक्ष श्री कुमार ने तीसरे दिन कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड एवं कुशेश्वरस्थान प्रखंड में राहत सामग्री का वित्तरन जारी रखा।

बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश मे विगत एक माह से शहर से लेकर गांव तक लॉकडाउन है। लॉक डाउन से खासकर ग़रीब निसहाय परिवारों के बीच खाने के लिए लाले पड़ गए। जो गरीब परिवार दिन में मजदूरी कर के रात में खाना खाते थे और अपने परिवार का भरण पोषण करते थे वैसे परिवारो मे खासकर काफी दयनीय स्थिति उतपन्न हो गयी है।

वही राहत सामग्री पैकेट में चावल,दाल,आलू,प्याज,नमक,तेल,आटा सहित कई तरह की सूखा राहत का वितरण किया गया । थानाध्यक्ष द्वारा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए राहत सामग्री वितरण प्रखंड क्षेत्र के आसमा, सकिरना, रैउता, विशुनिया, सहित दर्जनों गांवों में जाकर किया गया। थानाध्यक्ष श्री कुमार ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि बिना काम के घरों से नही निकले और मास्क लगाकर रहे। लोगो ने पुलिस की इस कदम की काफी सराहना भी किया और कुशेश्वरस्थान थाना अध्य्क्ष सहित कुशेश्वरस्थान पुलिस को आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here