दरभंगा : हवाईअड्डा गेट पर ले रहे थे सेल्फी,पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

दरभंगा । दरभंगा हवाई अड्डा के सिक्युरिटी गार्ड ने सोमवार की शाम करीब 4 बजे परिसर के मुख्य द्वार पर एक व्यक्ति को सेल्फी लेते पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। वह हवाई अड्डा के मुख्य द्वार पर जाकर सेल्फी ले रहा था। वह मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना के बररी कोठी गांव के मो असलम का पुत्र मो. सरफराज बताया गया है। इस संबंध में हवाईअड्डा के अंकित बिष्ट लिकवीटेंट सिक्युरिटी आॅफिसर आॅन बीहाफ आॅफ स्टेशन कमांडर ने केवटी थाना में प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here