दरभंगा । बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल जी ठाकुड़ शुक्रवार (5 अप्रैल) को दरभंगा लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे। प्रदेश उपाध्यक्ष सह दरभंगा लोकसभा के राजग प्रत्याशी श्री गोपाल जी ठाकुर ने प्रेस मीडिया को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस दौरान नामांकन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराज सिंह चौहान, बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी, बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह उजियारपुर लोकसभा के सांसद श्री नित्यानंद राय, बिहार भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री गोपाल नारायण सिंह, डॉ० सी. पी. ठाकुर, केंद्रीय मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे, श्री गिरिराज सिंह, बिहार सरकार के मंत्री डॉ० प्रेम कुमार , श्री नंदकिशोर यादव , श्री मदन सहनी , श्री माहेश्वर हजारी (प्रभारी मंत्री), भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन, समस्तीपुर लोकसभा के सांसद श्री रामचंद्र पासवान, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री हरि सहनी , जदयू के जिलाध्यक्ष श्री सुनील भारती , लोजपा के जिलाध्यक्ष श्री गगन कुमार झा, विधायक श्री संजय सरावगी , श्री अमरनाथ गामी, श्री सुनील चौधरी , श्री जीवेश मिश्र, श्री शशिभूषण हजारी , विधान पार्षद श्री संजय पासवान , श्री सुनील सिंह , श्री अर्जुन सहनी , पूर्व विधायक रामनिवास प्रसाद और पूर्व विधान पार्षद श्री मिश्रीलाल यादव सहित प्रदेश व जिला के विभिन्न पदाधिकारी व प्रतिनिधि शामिल होंगे।
श्री ठाकुड़ ने कहा कि नामांकन कार्यक्रम में लोकसभा के सभी इलाकों से करीब 25 हजार लोग शामिल होंगे और यह यात्रा दरभंगा विश्वविद्यालय परिसर के मनोकामना मन्दिर से निकल कर मेडिकल मैदान,कर्पूरी चौक सभा स्थल पर आएगी और वहां से नामांकन करने के लिए श्री ठाकुर समाहरणालय की ओर प्रस्थान करेंगे।
राजग के शीर्ष नेताओं की इस मौजूदगी को गोपाल जी ठाकुड़ के लिए समर्थन और एनडीए में सबसे शक्तिशाली कार्यकर्ताओं के नेता के रूप में उनकी स्वीकार्यता के तौर पर देखा जा रहा है। दरभंगा सीट से इस बार भाजपा से निलंबित होकर कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आजाद की जगह पार्टी से श्री गोपाल जी ठाकुड़ चुनाव लड़ रहे हैं। कीर्ति आजाद 1998 से इस सीट का प्रतिनिधत्व कर रहे थे।
