दरभंगा । सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को दरभंगा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बिरौल-गंडौल सड़क का उद्घाटन किया। उद्घाटन के बाद सीएम ने बिरौल-गंडौल सड़क को जनता को समर्पित किया। सड़क के उद्घाटन के साथ ही इसका व्यापक लाभ इलाके के अलावा जिले के लोगों को मिलेगा। इस दौरान सीएम ने पौधरोपण भी किया। मौके पर सीएम, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, राज्य योजना पर्षद सदस्य संजय झा सहित कई नेताओं को पाग, चादर व मिथिला पेंटिंग प्रदान कर उनका स्वागत किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री बिरौल प्रखंड के हनुमान नगर में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन से पूरे बिहार में बने पंचायत भवन का रिमोट से विधिवत शुभारंभ किया।
इसके बाद खोरा गाछी में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उद्घाटन के लिए बिरौल पंचायत सरकार भवन को काफी सुंदर तरीके से सजाया गया था। कई दिनों से सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां की जा रही थी। इससे पूर्व सीएम के पहुंचने पर नेताओं ने उनका स्वागत बुके देकर किया। मौके पर कई योजनाओं का भी सीएम ने शिलान्यास किया। इस दौरान डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, राज्य योजना पर्षद सदस्य संजय झा सहित जिले के सभी जनप्रतिनिधि मौजूद थे। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। मुख्यमंत्री को सुनने के लिए उस इलाके के अलावा आसपास व जिले के विभिन्न भागों से काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए है।
