दरभंगा : सीएम नीतीश करेंगे स्व.उमा बाबू के प्रतिमा का अनावरण,DM और SSP ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

0

दरभंगा । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 17 नवम्बर को हायाघाट प्रखंड स्थित बसहा-विशनपुर गांव में जदयू के वरिष्ठ नेता उमाकांत चौधरी के प्रतिमा का अनावरण करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंंह और वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक ने कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। कार्यक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी ने यातायात व्यवस्था, वाहन पार्किंग, कार्यक्रम स्थल की बैरिकेडिंग एवं मंच आदि के निर्माण के संबंध में आयोजक अजय चौधरी से तथा उपस्थित अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने भवन निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि हेलीपैड एवं मंच निर्माण अपने देख-रेख में करावे। पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता से कहा गया कि वह सड़कों की मरम्मत सुनिश्चित कर लें। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश गुप्ता, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनोज कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here