दरभंगा : दरभंगा जिला जद (यू) के कार्यकर्ता सामाजिक एवं संप्रदायिक सद्भाव बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।उक्त बातें दरभंगा जिला जद (यू) के जिला अध्यक्ष प्रो० विनय कुमार चौौधरी “अजय ” ने प्रखंड अध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी मुख्यालय और जिला तथा प्रखंड संगठन प्रभारियों की ‘जूम ऐप’ पर बैठक करते हुए कही । उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से विश्व त्रस्त है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसमें आम लोगों को समस्या ना हो इसके लिए जो प्रयास किए हैं वह बहुत ही सराहनीय हैं । दरभंगा जिला जद (यू) इसके लिए आभार प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि जिला में जिन लोगों ने राशन कार्ड के लिए आवेदन दिया था लेकिन किसी कारण अस्वीकृत कर दिया गया था। उसमें से अधिकांश स्वीकृत कर दिया गया है। आगे की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
उन्होंने सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे सभी पंचायतों में व्हाट्सएप ग्रुप का गठन कर लें। ताकि इस संकट के समय हम सभी साथी एक दूसरे से जुड़े रहें। साथ ही सभी सूचनाओं का आदान प्रदान कर सकें समय की पुकार है धैर्य एवं संयम रखते हुए पार्टी को अधिक से अधिक मजबूत करना है।
बैठक में प्रफुल्ल कुमार ठाकुर, अजीत कुमार, शंभूनाथ झा अतहर इमाम बेग, पप्पू चौधरी, राम नरेश भगत, शरफे आलम, अहमद रजा ‘बबलू’, धीरेंद्र चौधरी, मनोज दास, संजय चौधरी, विनोद मिश्र, संजय कुमार झा, शशि प्रसाद, रघुवंश प्रसाद सिंह, चंद्रशेखर झा ,आशुतोष कुमार झा,घनश्याम राय, रणधीर सिंह राणा प्रवक्ता एजाज अख्तर आदि लोग उपस्थित थे।
