दरभंगा संसदीय क्षेत्र से एनडीए की ओर से गोपालजी ठाकुड़ के प्रत्याशी बनने पर खुशी की लहर

0

दरभंगा / बेनीपुर,संवाददाता । लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान दरभंगा संसदीय क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी के रूप में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोपाल जी ठाकुड़ के नामों का अधिकृत रूप से घोषणा होते ही जिले के बेनीपुर में एनडीए कार्यकर्ता सहित आम जनों में खुशी की लहर दौड़ गई. लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया. वहीं दूसरी ओर टिकट मिलते ही श्री ठाकुड़ बेनीपुर पहुंच कार्यकर्ताओं से मिले तथा प्रखंड के सिद्धपीठ नवादा दुर्गा मंदिर एवं मकरम पुर के महावीर स्थान पहुंच पूजा अर्चना की तथा भगवान से मन्नत मांगे. आपको बता दें कि गोपाल जी ठाकुड़ पूर्व में बेनीपुर के विधायक रह चुके हैं. इस दौरान लोगों ने श्री ठाकुड़ का पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया तथा फूल मालाओं से लाद दिया. अपने पूर्व विधायक को लोकसभा चुनाव की प्रत्याशी के रूप में देख लोग फुले नहीं समा रहे थे. इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार झा राधेश्याम झा शंकर भगवान पूर्वे सोनू ठाकुर राम पदारथ ठाकुर राजीव कुमार झा मनोज कुमार झा महेश झा माया नंद झा ललित झा रमन जी पासवान सहित भारी संख्या में जिला एवं प्रखंड स्तर के पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे.

फोटो : प्रखंड के नवादा दुर्गा स्थान में एनडीए प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर का लोगों ने किया भव्य स्वागत.

इधर मनीगाछी के सकरी बाजार में भाजयुमो जिला प्रभारी रजनीश झा के साथ कई युवाओ ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाई और पटाखे फोर कर खुशियां मनाई. लोगो मे गजब सा उत्साह दिख रहा था. उपस्थित कार्यकर्ताओ ने कहा कि एक गरीब, सुदूर देहात गांव का किसान के बेटे को पार्टी ने इतना बड़ा सम्मान दिया ये सिर्फ भाजपा में ही सम्भव है. दरभा के कार्यकर्ताओं ने सभी शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष नित्यानन्द राय को दिल से साधुबाद दिया और कहा कि नित्यानंद राय ने गोपाल जी ठाकुड़ को प्रत्याशी बनाकर मिथिला को सम्मान किया है. मौके पर मनीकांत, भरत साह, मुन्ना झा, कन्हैया पासवान ,नरेश गुप्ता ,अजय कुमार, विकाश साहू, सोनू , रूपेश सहित हज़ारों लोग मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here