दरभंगा। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की अनिवर्यता का आदेश निर्गत करने के ठीक एक दिन बाद मंगलवार को शहर की सड़कों पर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने जमीनी हकीकत की पड़ताल की। दिन के 12 बजे के करीब अधिकारियों का काफिला लहेरियासराय चौक पहुंचा। इस दौरान मास्क नहीं पहनने वालों का चालान काटा गया। वहीं, कई बच्चों और महिलाओं को मास्क दिया गया। साथ ही इसका उल्लंघन करने वाले वैसे प्रतिष्ठान जहां के कर्मी व ग्राहक मास्क पहने नहीं पाए गए, ऐसे पांच प्रतिष्ठानों को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया। बेलवागंज स्थित टीवी, रेफ्रिजरेटर व वॉशिग मशीन के विक्रेता गौतम एजेंसी प्रतिष्ठान के अंदर डीएम स्वंय प्रवेश कर गए और वहां उपस्थित ग्राहकों व प्रतिष्ठान के कर्मियों की जांच की। हालांकि, इस दौरान सभी मास्क लगाए नजर आए। मौके पर नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, सिटी एसपी योगेंद्र कुमार, सदर एसडीओ राकेश गुप्ता सहित लहेरियासराय थाना की पुलिस मौजूद थी।