दरभंगा : वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर देश में हुई लॉकडाउन को देखते हुए दरभंगा जिले के बहेड़ी प्रखंड के हवीडीह दक्षिणी पंचायत के शेर गांव पहुंचकर रामभरोस यादव के विकलांग पुत्र अरविंद यादव की सुधि बीडीओ भगवान झा और सीओ विमल कुमार कर्ण ने ली।
बेनीपुर के जेडीयू विधायक सुनील चौधरी ने जिलाधिकारी त्यागराजन से उन्हें सहायता उपलब्ध कराने की अपील की थी। उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन में गरीब को राशन उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने जेडीयू विधायक की अपील पर तुरंत संज्ञान लिया और स्थानीय बीड़ीओ, सीओ को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीएम के आदेश पर स्थानीय बीडीओ और सीओ अरविंद यादव के घर पहुंचकर उनकी समस्या से अवगत हुए।
इस दौरान अधिकारियों ने अरविंद की राशन कार्ड नहीं रहने व उनके वच्चों को खाने-पीने की हो रही परेशानी को देखते हुए तत्काल बर्तन और खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। बीडीओ ने करीब 30 किलो गेहूं भी दिया। साथ ही राशनकार्ड के लिए आवश्यक पहल करने का भरोसा दिलाया। बीडीओ ने कहा कि लॉकडाउन तक हरसंभव मदद की जाएगी।
उधर, बेनीपुर विधायक सुनील चौधरी ने कहा कि कोरोना महामारी में लोगों को खाने-पीने की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने एक बड़ा फैसला लिया है। बिहार में बिना राशन कार्ड वालों को भी अब अनाज दिया जाएगा। इस संकट की घड़ी में कोई भी व्यक्ति भोजन के लिए नहीं तरसेगा। सरकार हर किसी तक मदद पहुंचाने को कृतसंकल्प है।
बता दें कि प्रशासन ने राशन देने के बाद इससे संबंधित फोटो शेयर किया। प्रश्न यह उठता है कि आखिर विधायक को इस मामले में डीएम को क्यो मैसेज करना पड़ा। उस पंचायत के मुखिया या अन्य प्रतिनिधि को अपने गांव के इस लाचार पर ध्यान क्यो नही गया।आज के इस समय मे राशनकार्ड एक विकलांग को नही मिलना यह दर्शाता है कि सिस्टम में अभी भी जंग लगा हुआ है। सरकार द्वारा दिव्यांग व्यक्तियों के लिए अलग से आरक्षण दिया जाता है तो फिर राशनकार्ड मामले में आरक्षण नही था क्या!
