दरभंगा : विद्यापति की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

0

दरभंगा,संवाददाता । जिले के आनंदपुर सहोड़ा गांव में 16 नवम्बर को होने वाली मैथिली नाटक उगना के मंचन से पूर्व परम्परानुसार बुधवार को आनंदपुर स्थित विद्यापति की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
साथ ही वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बाबा विद्यापति की प्रतिमा पर पाग-चादर और माला देकर उन्हें नमन किया गया।
विशिष्ट अतिथि मुखिया विजय पासवान ने अपने उद्बोधन में कहा की महाकवि विद्यापति की जितनी प्रसंशा की जाए उतना ही कम है। वो अमर हैं। उनको भुलाना नामुमकिन है। उनके कविताओं को देश ही नहीं विदेशों में भी खूब सराहना की जाती है।
मौके पर जेडीएस के जिलाध्यक्ष देवकांत राय, दुर्गा नंद झा,मुरारी झा, बैजू झा,मुकेश मिश्र,चंदन झा,अनंत शेखर झा,हरिनारायण झा,विवेका झा,गोविंद शेखर झा,शेषनाथ झा,नूनू झा आदि मौजूद थे।
मिथिला-मैथिलि के विकास एवँ मैथिली सांस्कृतिक को बढ़ावा के लिए समर्पित सरस्वती नाट्य कला परिषद ,सहोड़ा द्वारा विगत कई वर्षों से मैथिली नाटक का आयोजन किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here