दरभंगा : लॉकडाउन में गरीबों की मदद के लिए आगे आया जिला विधिक सेवा प्राधिकार। न्यूज ऑफ मिथिला

0

दरभंगा । जिला विधिक सेवा प्राधिकार आपदा के इस क्षण में मानव सेवा हेतु तत्पर है। प्राधिकार द्वारा लगातार विभिन्न जगहों पर जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश दीपक कुमार गुरुवार को बहेड़ी प्रखंड के समधपुरा पंचायत स्थित जुड़िया चौक पर रह रहे उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के मजदूरों को खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने व उनका हाल चाल लेने के लिए वहां पहुंच गए। बहेड़ी प्रखंड में कार्यरत प्राधिकार के पैरा लीगल वालंटियर प्रेमनाथ सिंह द्वारा व्हाट्सएप पर भेजे गए वीडियो क्लीपिंग के आलोक में उसकी सत्यता एवं वैद्यता की जानकारी के लिए बहेड़ी प्रखंड के जुड़िया चौक पहुंच कर वहां रह रहे बंजारों के वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण पश्चात श्री कुमार ने पाया कि वहां रह रहे लगभग पैंतालीस से पचास लोगों के बंजारे परिवार जो वास्तव में उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं तथा अपनी जीविकोपार्जन हेतु दरभंगा आए थे परन्तु लॉक डॉउन होने की वजह से यहां फंस गए हैं। उनकी वास्तविक स्थिति काफी दयनीय है। इनलोगों का आवासीय शिविर भी आंधी तूफान के कारण क्षत विक्षत हो गया है तथा रहने योग्य नहीं रह गया है। ये बंजारे अभी तक जहां तहां से मांग कर अपनी जीविकोपार्जन कर रहे थे परन्तु अब इन्हें राशन के आभाव में इनके जीवन पर संकट उत्पन्न हो गया है। इनलोगों के पास ना तो कोई राशन कार्ड उपलब्ध है और ना ही इनको कोई सरकारी सुविधा का लाभ मिल रहा है। इनलोगों के वर्तमान स्थिति को देखते हुए अविलंब इनलोगों को खाद्य सामग्री व्यक्तिगत प्रयास से उपलब्ध कराया गया। श्री कुमार ने अंचल अधिकारी, बहेड़ी को निर्देशित किया गया कि वे अविलंब वहां रह रहे लोगों के शिविर के लिए पॉलिथीन तथा आवश्यकतानुसार राशन की व्यवस्था करें तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा को सूचित करें। साथ ही इनलोग की वास्तविक स्थिति से जिला प्रशासन को अवगत कराने हेतु अधीनस्थ कर्मचारी को आदेशित किया गया। श्री कुमार ने पंचायत के मुखिया को अपने ग्राम पंचायत में सनेटाइजिंग के साथ साथ सभी ऐसे दैनिक मजदूर, रिक्शा, ठेला चालक, गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को जिनके पास राशन कार्ड अथवा कोई सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं है वैसे दैनिक मजदूर, रिक्शा, ठेला चालक, गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को आवश्यकतनुसार एवं नियमानुसार राशन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता विष्णु कांत चौधरी ने बताया कि यह समय मानव सेवा करने का है। क्षमतावान लोगों को अपनी क्षमता के अनुसार मानवता की सेवा के लिए खुलकर आगे आना चाहिए। यह मुश्किल की घड़ी है ऐसे समय में इंसानियत को जिंदा रखने का प्रयास लोगों को करना चाहिए। श्री चौधरी ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद करने को तैयार है।

मौके पर अधिवक्ता विष्णुकांत चौधौरी, पैरा लीगल वालंटियर प्रेमनाथ सिंह, रंजय कुमार, इमामुद्दीन, अंचल अधिकारी बहेड़ी विमल कुमार कर्ण, थाना प्रभारी बहेड़ी राजन कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here