दरभंगा/केवटी । स्थानीय पुलिस ने मंगलवार को शेखपुरदानी पंचायत के ग्राम कचहरी सरपंच राम विलास शर्मा को पंचयती के नाम पर रकम ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस सम्बंध में डगरबारा वैदाटोला के प्रमोद शर्मा की पत्नी रीना देवी ने सरपंच पर घरेलु विवाद को पंचयती कर सलटने के नाम पर एक लाख 46 हजार रुपए लेने का आरोप लगाते हुए स्थानीय थाना में 9 सितंबर/018 को प्राथमिकी दर्ज करायी थी। बाद में स्वयं विवाद को सलट लिये। जब पैसा मांगने गया तो कहा हम नहीं जानते है।