दरभंगा : राज्यपाल के कार्यक्रम को लेकर DM और SSP ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा। no.1 news portal of mithila

0

दरभंगा । कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय दरभंगा में 20 नवम्बर को आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में महामहिम राज्यपाल के आगमन के मद्देनजर होने वाली तैयारियों का जायजा जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह एवं वरीय पुलिस अधीक्षक गरिमा मल्लिक ने लिया। अधिकारियों ने विश्वविद्यालय के कुलपति से कार्यक्रमों के बारे में विचार-विमर्श किया एवं समारोह स्थल तथा हेलीपैड का भी निरीक्षण किया। संबंधित विभाग के अधिकारियों को साफ सफाई एवं बैरिकेडिंग आदि समय पूरा करा लेने के निर्देश दिया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति, एसडीओ राकेश गुप्ता एसडीपीओ अनुज कुमार समेत भवन निर्माण विभाग व बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता , नगर निगम तथा विश्वविद्यालय के संबंधित अधिकारी व अन्य उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here