दरभंगा । जिले के बेला स्थित रमावल्लभ जालान कॉलेज में मंगलवार को प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में कॉलेज के संस्थापक सचिव स्व. रमावल्लभ जालान की 86वीं जयंती पर श्रद्धांजलि सभा की गई। कॉलेज परिसर में स्व. जालान की प्रतिमा पर शासी निकाय के सचिव व स्व. जालान के पुत्र अजय जालान सहित शिक्षक-कर्मियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मौके पर सचिव अजय जालान ने कहा कि इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए उनके पिता ने जो अलख जगाई थी उसमें और गति की अपेक्षा है। उन्होंने सभी कर्मियों को शैक्षणिक उन्नयन में सहयोग करने की अपील की। प्रधानाचार्य डॉ. चौधरी ने कहा कि कॉलेज परिवार स्व. जालान की प्रेरणा को आधार मानते हुए अपने दायित्वों के प्रति समर्पित हैं। डॉ. अमरनाथ झा ने इस अवसर पर स्वस्तिवाचन किया। मौके पर प्रो. कृष्ण कुमार अग्रवाल, प्रो. अब्दुल हादी सिद्दीकी, प्रो. कामेश्वर प्रसाद यादव, प्रो. लालटुना झा, प्रो. नारायण कुमार झा, प्रो. अमरनाथ राय, विष्णु ठाकुर, अनिल कुमार ठाकुर, दयानंद प्रसाद, अवधेश श्रीवास्तव सहित कई लोगों ने विचार व्यक्त किए।