दरभंगा में Lockdown के बीच राहत के राशन पर सियासत,RJD MLA भोला यादव ने BJP MLA संजय सरावगी पर उठाया बड़ा सवाल..।

0

दरभंगा : देशभर में कोरोना संकट को देखते हुए कई संस्थाएं गरीबों की मदद को सामने आई हैं, लेकिन दरभंगा में एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। यहां राहत के नाम पर सियासत हो रही है। बहादुरपुर से राजद विधायक भोला यादव ने दरभंगा शहर से बीजेपी के विधायक संजय सरावगी पर राहत के नाम पर घपले का आरोप लगा रहे हैं। दरअसल, नगर विधायक संजय सरावगी अचानक तब चर्चा में आ गए जब उनकी ओर से बांटी जानेवाली राहत पैकेट तैयार करने की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर उनके ही कार्यकर्ताओं ने पोस्ट की। फोटो पोस्ट हुआ तो सवाल उठने लगे कि विधायक के घर तैयार हो रहा राहत पैकेट का अनाज सरकारी है जो गरीबो को देने के लिए जनवितरण प्रणाली की दुकानों में आता है।

इसी बीच राजद के विधायक भोला यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए प्रशासन और सरकार से बड़ा सवाल खड़ा कर दिए हैं। श्री यादव ने कहा कि दरभंगा के नगर विधायक के आवास पर SFC के अनाज सील बोड़ा एवं SFC के बोड़ा में अनाज का वितरण करना एक संदेह पैदा करता है। जिस तरह से ये सभी प्रकरण सोशल मिडिया पर वायरल हुआ, तत्काल सरकार एवं जिला प्रशासन को संज्ञान लेते हुए छापामारी करना चाहिए था, परन्तु जिस तरह से इस मामले पर सरकार अनभिज्ञता जाहिर की है उससे साफ परिलक्षित होता है कि गरीबों के वितरण हेतु आए सरकारी अनाज का नगर विधायक द्वारा वितरण अपने नाम से करने का गंदा खेल खेला गया है। सरकार अभी तक उनके खिलाफ कोई कारवाई शुरू नहीं की है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है। नगर विधायक संजय सरावगी के उपर कई प्रश्न उठते हैं कि किस हैसियत से नगर के सभी डीलरों का बैठक किये? बैठक का उद्देश्य क्या था? इतने SFC अनाज का पैक बोड़ा किस प्रकार अपने पास लाए? कहाँ से खरीदे? खाली SFC का बोड़ा कहाँ से खरीदे उसका खरीद का रशीद कहाँ है? इस तरह कई प्रश्न विचारणीय है। जिस तरह से सरकार एवं जिला प्रशासन चुप्पी साधे हुए है कई प्रश्न उठते हैं कि क्या सरकार के आदेश से डीलरों का बैठक नगर विधायक ने किया? कौन से सरकारी पदाधिकारी उक्त बैठक में शामिल हुए? बैठक का उद्देश्य एवं विषय क्या था? जब ये सोशल मिडिया पर वायरल हुआ तो तत्काल छापामारी क्यो नही हुआ? SFC का सील बोड़ा किसी सरकारी गोदाम में हीं रहता है तो विधायक के पास कैसे पहुंचा? सरकार एवं जिला प्रशासन चुप्प क्यो है? अभी तक सरकार के द्वारा विधायक से पूछताछ क्यो नही हुआ? क्या एन डी ए सरकार में भाजपा के विधायक को माननीय मुख्यमंत्री जी गरीबों के वितरण हेतु सरकारी अनाज को लूटवाने का आदेश दिये हैं? नगर विधायक ये अनाज कहाँ से खरीदे, उसका रसीद मांगा जाए? क्या विधायक के पास इतना अनाज घर में था? कई प्रश्न विचारणीय है।

श्री यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच अपने देखरेख में करावे, जिससे गरीबों के लिए सरकार द्वारा भेजे गए अनाज का लूट रोका जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here