दरभंगा । कमतौल थाना के गंज रघौली माधोपट्टी गांव में मूर्ति विसर्जन के दौरान चाकूबाजी में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. सरस्वती पूजा समिति के कुछ युवक मूर्ति विसर्जन करने गांव के ही पोखर जा रहे थे. रास्ते में दो अपराधिक प्रवृत्ति के युवक इसमें शामिल हो गये और अंधाधुंध चाकूबाजी शुरू कर दी. इसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. हमलावरों में एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया.
