दरभंगा में वाहन जांच के दौरान मिले एक करोड़ रुपये, पुलिस कर रही जांच-पड़ताल

0

दरभंगा । विधानसभा चुनाव को देखते हुए आयोग ने सख्ती बढ़ा रखी है। वाहनों की जांच कड़ाई से की जा रही है। इसका असर आए दिन बरामद हो रही शराब व नकदी के रूप में सामने है। अभी सबसे बड़ी खबर दरभंगा से आ रही है। यहां के हनुमाननगर प्रखंड स्थित बिशनपुर थाना क्षेत्र में वाहन जांच के दौरान समस्तीपुर की ओर से आ रही एक स्कार्पियो से एक करोड़ रुपये थे। भारी रकम बरामद होने के बाद पुलिस की टीम जांच करने में जुट गई है। वाहन चालक समेत गाड़ी पर सवार लोगों से पूछताछ कर इसके मालिक के बारे में जानकारी ली जा रही है। दरअसल, पुलिस यह पता करना चाह रही है कि ये रुपये कहां ले जाए जा रहे थे। यह किसको देना था? विदित हो कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव में धनबल के कम से कम प्रयोग के लिए इन दिनों पुलिस की जांच बढ़ा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here