पटना । बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी श्री गोपाल जी ठाकुर जी ने कहा है कि भारत देश की एकता और अखंडता सर्वोपरि है, इस पर किसी भी प्रकार का आघात बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
श्री ठाकुर ने कहा कि कल दरभंगा शहर में सुमदाय विशेष द्वारा आयोजित रैली में जिस प्रकार राष्ट्र विरोधी नारे लगे वो काफ़ी निंदनीय है, उन्होंने कहा कि वे दरभंगा पुलिस-प्रशासन से मांग करते है कि राष्ट्र विरोधी नारे लगाने वाले लोगों की गंभीरता से गहन जाँच की जाए और दोषियों पर कड़ी से कड़ी करवाई हो ताकि राष्ट्र विरोधी ताकतों को करारा जवाब मिले।
उन्होंने कहा कि इस घटना से पूर्व भी दरभंगा में इस प्रकार के राष्ट्र विरोधी नारे लगाए जा चुके है और कई आतंकी व isi एजेंट भी इस इलाके से पकड़े जा चुके है, उन्होंने जोर देते हुए कहा कि कहिं न कहिं यह इलाका राष्ट्र विरोधी तत्वों का गढ़ बनता जा रहा है, राष्ट्र के साथ किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता इसीलिए वो पूर्व से लेकर अभी तक के सभी घटनाओं देखते हुए देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह जी से मिलेंगे और उच्च स्तरीय जाँच की मांग करेंगे ताकि राष्ट्र विरोधी लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिले तथा राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को जड़ से समाप्त किया जा सके।
