दरभंगा न्यूजडेस्क,संवाददाता । जिले के विश्वविधालय थाना क्षेत्र के बंगलागढ़ मुहल्ला के निकट अपराधियों ने कपड़ा व्यवसायी से 12 लाख रुपये लूट लिये।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि कपड़ा व्यवसायी पंकज कुमार कल रात नगर थाना क्षेत्र स्थित अपनी दुकान बंद करने के बाद मोटरसाइकिल से बंगलागढ़ मुहल्ला स्थित अपने घर लौट रहे थे तभी पूर्व से घात लगाये चार अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर उन्हें रोक लिया।
इसके बाद अपराधियों ने व्यवसायी के पास से थैले में रखे करीब 12 लाख रुपये लूट लिये और फरार हो गये। सूत्रों ने बताया कि इस सिलसिले में संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी कर रही है।
