दरभंगा, संवाददाता । दरभंगा मे गंभीर रूप से घायल दवा कंपनी के एरिया मैनेजर जितेंद्र ठाकुर की बुधवार की देर रात मौत के बाद गुरुवार को परिजनों एवं मेडिकल रिप्रजेंटेटिव ने जमकर बवाल काटा।
पारस अस्पताल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने जम कर लाठियां बरसाई. पुलिस की लाठी से कई लोग बुरी तरह घायल भी हुए है. जबाब में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने भी पुलिस पर परथारबाज़ी शुरू कर दी, लेकिन पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारी को खदेड़ दिया.
दरअसल, प्रदर्शन कर रहे लोग गुरुवार को पारस अस्पताल पर इलाज़ में लापरवाही का आरोप लगाते हुए पारस अस्पताल को बंद करने की मांग कर रहे थे. यहां लोग देर रात से ही हंगामा कर रहे थे. वहीं, गुरुवार सुबह से ही आक्रोशित लोगों सड़क जाम कर दिया. इसके अलावा अस्पताल में भी तोड़फोड़ की.
प्रदर्शन कर रहे लोग धीरे-धीरे ज्यादा उग्र हो रहे थे. पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन घंटो मसक्कत के बाद भी जब लोग नहीं माने तब पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा.
गौरतलब है कि सड़क दुर्घटना में घायल एक दवा कंपनी के मनेजर जितेंद्र कुमार ठाकुर का इलाज पारस अस्पताल में किया जा रहा था. लोगों की मानें तो उचित इलाज़ नहीं होने के कारण जितेन्द कुमार ठाकुर की मौत हो गई. जिसके बाद लोगों ने पारस अस्पताल पर कई तरह के इलाज़ में लापरवाही के आरोप लगाते हुए बुधवार रात में हंगामा किया.
वहीं, सुबह होते ही सैकड़ों मेडिकल रिप्रजेंटेटिव अस्पताल पहुंच कर पहले तोड़फोड़ की और दरभंगा लहेरियासराय मुख्य पथ को जाम कर पारस अस्पताल को सील करने की मांग करने लगे. साथ मृतक परिवार को उचित मुआवजा दने की भी मांग कर रहे थे.
