दरभंगा, संवाददाता। दरभंगा के जाले सैनिक पेट्रोल पंप के कर्मियों को बंधक बनाकर बदमाशों ने लगभग आठ लाख रुपये लूटे। बताया गया कि रविवार रात करीब 8.30 बजे पेट्रोल पंप बंद होने पर कर्मी कैश का मिलान कर रहे थे। इसी बीच दो बाइक से चार बदमाश पहुंचे। दो कर्मियों को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद हथियार दिखाकर चुप रहने की धमकी दी। पेट्रोल पंप के मैनेजर अमरेश यादव और कर्मी नीतीश कुमार खामोश रहे। बदमाशों ने दोनों की जेब से मोबाइल छीने। फिर टेबल, काउंटर में रखे रुपये लूटकर भाग निकले।
उधर, सूचना के बाद जाले के प्रभारी थानाध्यक्ष तारिक अनवर, एसआइ बड़कू हंसदा पुलिस बल के साथ पहुंचे। इसके बाद दोनों कर्मियों को कमरे से निकाला। पूछताछ के बाद कई जगहों पर छापेमारी की गई। हालांकि, सफलता नहीं मिली।
पेट्रोल पंप मालिक राजेश कुमार ङ्क्षसह उर्फ पप्पू ने बताया कि दो दिनों से बैंक में रुपये जमा नहीं करने के कारण कैश अधिक था। दो माह पूर्व भी यहां लूट की घटना हुई थी।
